About Holi Festival
रंगों का त्यौहार होली एक ऐसा पर्व है जो भारत के कोने – कोने में मनाया जाता है, यह एक ऐसा त्यौहार है जो हर साल उन लोगो को याद दिलाता है जो कुकर्म करते हैं, कहते हैं मुझसे बड़ा कोई नहीं, अर्थात ये त्यौहार हमें एक सबक देता है, कि बुराई पे अच्छाई की जीत निश्चित है,
अबकी बार होली 18 – 19 मार्च 2022 को होने वाली है, 18 मार्च को होलिका दहन होगी और 18 मार्च को होली है और साथ में रंगों का बौछार होने वाला है तो चलिये आपको Holi Status के बीच – बीच में बताते हैं होली से जुड़े कुछ बातें और इसकी कहानी कि कैसे इसकी शुरुवात हुई?
होली एक पवित्र त्यौहार है, हम सब अपनों के साथ मिलकर होली खेलते हैं, आज कल सभी लोग फेसबुक और whatsapp का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे में आप होली उन सभी लोगों के साथ Celebrate कर सकते हैं जो आपसे दूर हैं, आपसे मिल नहीं सकते आप उनको अपने whatsapp के जरिये Holi Status भेज सकते हैं और Holi Images भी जिससे वो भी आपके साथ होली सेलिब्रेट कर सकते हैं इसमें मैंने कूट – कूट के Holi Status in Hindi डाला है, तो चलो पढ़ते और भेजते हैं Holi Ke Status.
Holi Status Latest Collection
#1. Holi is the time to develop #understanding and love each other.
#2. चाँद तारों का ~दिल तुम नहीं तोड़ना, अपने कमरे की #खिड़की खुली छोड़ना, या तो आयेंगे हम या तो ~बुलाएँगे हम, इस तरह आज #होली मनाएंगे हम !!
#3. ऐ खुदा आज कुछ तो #रहम कर दे, मेरे ~दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे इन्हें किसी #लड़की के हाथों रंग कमीने पूरे ~साल नहीं नहायेंगे !!
#4. सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार, गालों पे गुलाल और पानी की बौछार..!!
सुख समृद्धि और सफलता का हार, मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार..!!
#5. इश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ ~हमारा होता..!!
Story: होली बसंत ऋतू के फागुन मॉस में मनाया जाता है आपको बता दें की होली सिर्फ भारत में नहीं बल्कि नेपाल में भी बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, आइये जानते हैं की होली क्यों मनाई जाती है ? चलिये कहानी पर आते हैं, आपने हिरनकश्यप का नाम तो सुना होगा वो एक बहुत ही अहंकारी और घमंडी असुर था, वो कुकुर्मी और अत्याचारी था, लोगों पर दया नहीं करता था, लकिन उसका पुत्र प्रहलाद भगवान् विष्णु का भक्त था वो सच्चाई पर चलता था तथा भगवान विष्णु की पूजा करता था,
#6. इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी, हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी..
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली.. ए-मेरे यार आप सबको #मुबारक हो ये होली !!
#7. दारु की खुशबू, बियर की मिठास.. गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार.. लो आ गया फिर #नशेड़ियों का त्यौहार !
#8. आज मनाना है ~होली का त्यौहार,
पिचकारी से #बरसाओ सिर्फ प्यार,
मौका है #अपनों से गिले मिटाने का, रंग लेकर हो ~जाओ तैयार !!
#9. आज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में, होली का हर ~रंग मुबारक !!
#10. प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने न कोई ~जाति, न बोली सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली !!
#11. रंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो #भरमार..
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
येही दुआ है हमारी भगवान से हर बार !!
#12. होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो.. गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो ~!!
#13. पूर्णिमा का चाँद.. रंगो की डोली, चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली ~मुबारक हो, आपको, रंग-बिरंगी होली !!
#14. !! होली-होली होती है दिवाली मत समझना !!
!! हम तुम्हारे घर आयें तो मवाली मत समझना !!
#15. इस बार होली ऐसी ~मनाऊँगा, खुद को करके काला पीला तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी.. और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा !!
#16. लाल, गुलाबी, नीला, पीला हाथों में रंग लिए समेट.. होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।
#17. कुदरत का हर रंग आप पर ~बरसे; हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे !!
Story: जो उसके पिता को अच्छा नहीं लगता था उसने अपने ही पुत्र प्रहलाद को जान से मारने को योजना बनाई जिसमे वह कई बार विफल हुआ और अंततः उसने अपनी बहन होलिका को बुलाया जो आग में नहीं जलती थी उसे वरदान था की वह आग में नहीं जलेगी
Holi Status In Hindi
#18. रंगों के होते कई नाम, कोई कहे ~पीला कोई कहे लाल ,
हम तो जाने बस खुशियों की होली.. राग द्वेष ~मिटाओ और मनाओ होली ,
#19. खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए..
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए ~~
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से..
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए !!
#20. !! दिल ने एक बार और हमारा #कहना माना है, ~ इस होली पर फिर हमें उनको रंगने जाना है !!
#21. होली आती याद दिलाती, रंगो से तन मन ~सहलाती, भीगे-भीगे गीत सुनाती पिचकारी से रंग बरसाती.. !!
#22. रूठा है कोई तो उसे मनाओ, आज तो सारी ~गलती भूल जाओ, लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो, आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ !!
#23. सारे ~ सिकवे गिले भूल जायेंगे हम, इस तरह होली आज मनायेंगें हम !!
#24. वसंत ऋतु की बहार.. चली पिचकारी उड़ा है गुलाल !!
रंग बरसे नीले हरे लाल.. मुबारक हो #आपको होली का त्यौहार !!
#25. राधा का रंग और कान्हा की ~पिचकारी…
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी~
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई #बोली…
मुबारक हो आपको रंगों भारी ये होली ~
#26. रंगों के होते कई नाम, कोई कहे #पीला कोई कहे लाल ~
सारे ग़मों को ~भूल जाओ और उडाओ गुलाल ~~
#27. दिलो के मिलने का ~मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है !!
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का ~मौसम है !!
#28. Hope your life is full with all the colors of love and Happiness today and always. Happy Holi
#29. Let the colour of Holi spread the messege of peace and Happiness.
#30. रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो, स्वादिष्ट पकवानो की #मिठास पास हो
फिर देरी किस ~बात की करते हो यारो.. उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों !!
#31. लाल गुलाबी रंग है झूम रहा ~संसार, सूरज की किरण खुशियों की बहार..!!
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार, शुभ हो आपको होली का त्यौहार..!!
#32. Might the soul of Holi abandon you soaked with bliss.
Have A Great Holi
Holi Quote In English
#33. You know why I adore Holi, since it gets colors my life,
the same you did.
#34. May you have a memorable and terrific Holi celebration
that you can treasure for a lifetime.
#35. Longing you a fun #Holi and a Spring time sprouting with Happiness.
Story: इसलिए हिरनकश्यप ने योजना बनाकर अपनी बहन होलिका के साथ प्रहलाद को आग की शैया पर बैठा दिया और आग लगा दी गयी प्रहलाद तो नहीं जले लकिन होलिका जाल कर राख हो गयी
#36. कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाजों में, कुछ रंग उड़ रहे ~एहसासों में !!
हर रंग आज छू कर तुम्हें, घुल के ~समा रहे हैं मेरी सांसों में !!
#37. ये रंगों का त्योहार आया है, साथ अपनी खुशियां लाया है~
हमसे पहले कोई रंग ना लगा दे, आपको इसलिए हमने #शुभकामनाओं का रंग सबसे पहले भिजवाया है !!
#38. “Wishing You All A Very Happy And #Colorful Holi”
#39. दिन रंगीन, रंगीली रात ~ दिल में रह गयी दिल की बात…!!
कैसे सह पाऊ मैं ~पगली, मिले जो मुझको कई आघात…!!
#40. Dipped in hues of love and #trust has come the festival of Holi.
#41. Let the colors of Holi #spread the message of peace and happiness.
#42. शेर कभी छुपकर ~शिकार नहीं करते, बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते… और हम वह हैं जो Happy Holi कहने के लिए, तारीख आने का भी #इंतजार नहीं करते ~!!
#43. झूम रहा संसार #सूरज की किरण ~खुशियों की बहार,
चाँद की #चांदनी अपनों का प्यार, शुभ हो ~आपको होली का त्यौहार !!
#44. होली में रंगों से भरी हो ~ज़िन्दगी, ख्वाइशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे आपको #आनेवाला हर पल
Happy Holi
#45. निकलो गलियों में बना कर ~टोली,
भिगा दो आज हर एक की #झोली, कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो, वरना निकल लो लगा के रंग और ~कह के Happy Holi
#46. “होली में हो गया है मेरा बुरा हाल, रंगों से भिगोकर तुम्हे कर देंगे बेहाल”
#47. कुछ तो मैं #करूंगा ऐसा जिससे हो जाएगा कमाल,
और देख ~लेना इस होली करूंगा मैं धमाल !!
#48. नया सवेरा एक नई #किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी #मुस्कान के साथ, आपको ये होली मुबारक हो, मेरी ढेर सारी ~दुआओं के साथ।
#49. वो बात करने तक को #राजी़ नही हैं, और हम होली पर उन्हें रंग लगाने की #हसरत जमाये बैठे हैं !!
#50. रंग के #त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार…
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका #संसार, यही दुआ है ~हमारी भगवान से हर बार !!
Story: और ऐसे ही कई प्रयासों के बाद भागवान विष्णु ने नरसिंह का रूप लेकर हिरण्यकश्यप का वध कर दिया जिससे यह साबित हो गया की बुराई पे अच्छाई की जीत होती है इसीलिए लोग आज भी होलिका जलाते हैं और धूम धाम से होली का पर्व मानते हैं.
वैसे ये कहानी इतनी बड़ी है की इसके लिए एक पूरा टॉपिक ही है, लकिन मैंने इस कहानी को short में कवर किया है. आप इसकी पूरी कहानी को और इसके बारे में Wikipedia पर पढ़ सकते हैं
Final Words: तो दोस्तों ये थे कुछ Best Holi Status और होली की कहानी, इससे हमें ये सीख मिलती है की हमें अच्छाई और सच्चाई से काम करना चाहिए, हमें हमेशा सत्य बोलना चाहिये जो लोग हमारे लिए गड्ढा खोदते हैं एक दिन वे ही उसमे आकर गिरते है,
वैसे तो कई लोग इसे गन्दा त्यौहार बोलते हैं लकिन ये त्यौहार गन्दा नहीं बल्कि वो लोग गंदे हैं जो इस त्यौहार की धज्जियाँ उड़ाते हैं, वो मज़ाक करते हैं उन लोगों से जिन्हें रंग पसंद नहीं हैं, रंग से एलर्जी है उन्हें रंगों से भरे गुब्बारे मारते हैं, हमारी पास पड़ोस की महिलाऐं को जबरदस्ती रंग लगते हैं, शराब पीकर शोर करते हैं खैर उन सब लोगों के लिए शब्द नहीं है मेरे पास..
लेकिन होली का मतलब शराब, रंग नहीं है, इस त्यौहार को हम एक दुसरे से मिलकर हंसी ख़ुशी से भी इसका आनंद ले सकते हैं, किसी को गुब्बारे मत मारें, ज़बरदस्ती रंग न लगायें, बस आपस में मिलकर खुशियाँ बाटें और त्यौहार का आनंद ले Happy Holi Status in Hindi का
तो कैसा लगा आपको हमारा ये Holi Status 2021 का ये पोस्ट अपनें मित्रों के साथ इसे शेयर जरूर करें और होली शायरी का मज़ा लें, होली के बारे में अधिक जानें Wikipedia पर,
Motivation Status : ये स्टेटस उन लोगों के लिए है जो पूरी तरह से डीप्रेस हैं/टूट चुके हैं आप इन स्टेटस को एक बार पढो दिल और दिमाग में कुछ करने का जूनून जरूर उठेगा.
Is this best Holi Status/Shayari?
Yes of course this is the best and latest collection of Holi Status/Shayari. This is the Unique and the latest 2022 Holi Status.
0 Comments